टीएचडीसीआईएल मे 24वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की कैरम प्रतियोगिता का किया गया सफल आयोजन
ऋषिकेश-12.11.2021: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), ऋषिकेश में 24वीं अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का सफल आयोजन 08.11.2021 से 12.11.2021 तक किया गया | श्री यू. के. सक्सेना, अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, पॉवर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय. भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित की गई कैरम प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे |
श्री सक्सेना ने कैरम प्रतियोगिता के समापन की विधिवत घोषणा की | उन्होंने सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया व जनसमूह को संबोधित किया |
उल्लेखनीय है कि 08 से 12 नवंबर, 2021 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय (MOP) सहित कुल 11 पुरुष टीमें एवं 09 महिला टीमों ने प्रतिभाग किया जिनका विवरण इस प्रकार हैः केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA), भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), एनएचपीसी (NHPC), सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC), नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO), पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (POSOCO), पीएफसी (PFC) तथा आयोजक टीम – टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL)।
इस अवसर पर श्री वीर सिंह, महाप्रबन्धक (मा. सं.) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।
इस कैरम प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के टीम इवेंट्स में टीम CEA ने टीम POSOCO को हराया व विजयी रही व महिला वर्ग में टीम NEEPCO ने टीम NHPC को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया | Men’s Doubles ईवेंट में टीम POSOCO ने टीम CEA को हराया व विजयी रही और Women’s Doubles ईवेंट में टीम PGCIL, टीम NHPC को हराकर विजेता टीम घोषित की गई | वहीं Men’s Singles में श्री. एम. पी. चमोली, MOP, ने श्री. डी. सैकिया, NEEPCO को हराकर विजयी रहे साथ ही सुश्री चमपा बक्शी, SJVNL, Women’s Singles में सुश्री सुद्धा विज, PFC को हराकर विजयी रहीं | इस कार्यक्रम के दौरान सुश्री महक शर्मा, वरिष्ठ मा.सं. अधिकारी ने मंच का संचालन किया |
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।
डा. ऐ. एन, त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक (कॉरपोरेट संचार) द्वारा जारी