विधिक सेवा कार्यक्रमों पर आधारित किया गया प्रदर्शनी का आयोजन

ख़बर शेयर करें


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुपालन में दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 से दिनांक 14 नवम्बर, 2021 तक’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ व ’’विधिक सेवा सप्ताह’’का उत्सव मनाया जा रहाहै। जिसका शुभारंभ दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री आर0 के0 खुल्बे के द्वारा बताया गया कि’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ व ’’विधिक सेवा सप्ताह’’ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुपालन में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के संयुक्त तत्वाधान् में विधिक सेवा कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन आज दिनांक 12 नवम्बर, 2021 को उच्च न्यायालय परिसर में किया गया।
उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष मा0 न्याय मूर्ति श्री संजय कुमार मिश्रा जी के कर-कमलों द्वारा किया गया।
उक्त समारोह में माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय न्याय मूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी, माननीय न्यायमूर्ति श्री शरदकुमार शर्मा, माननीय न्यायमूर्ति श्री एन.एस. धनिक, माननीय न्यायमूर्ति श्री आर.सी. खुल्बे एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री आलोक कुमार वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उपरोक्त कार्यक्रम में महाधिवक्ता श्री एस.एन. बाबुलकर, जिला जज नैनीताल श्री राजेन्द्र जोशी, मुख्य स्थायी अधिवक्ता श्री सी.एस. रावत, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के महानिबंधक श्री धन्नजय चर्तुवेदी सहित अन्य निबन्धक, उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली के निदेशक श्री नितिन शर्मा तथा उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी, भवाली में अध्ययनरत प्रशिक्षुन्यायिक अधिकारियों के द्वारा भी उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं साथ ही स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा भी उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री आर0 के0 खुल्बे के द्वारा बताया गया कि लगभग 500 व्यक्तियों के द्वारा उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page