बड़ी खबर- एसओजी एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में एक किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें


नैनीताल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल के निर्देशन मे जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान जारी है। जिसके अनुपालन में हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी एवम विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी यातायात हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री प्रमोद पाठक एवं प्रभारी एसओजी नैनीताल श्री नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में गठित थाना पुलिस एवं SOG पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आज 07 जुलाई को एक चरस तस्कर अभियुक्त कुंवर सिंह पोखरियाल को चम्बल पुल दमुवाडूँगा काठगोदाम से कुल 01 किलो ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में NDPS Act एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। नाम व पता अभियुक्त में कुंवर सिंह पोखरियाल पुत्र देव सिंह पोखरियाल निवासी ग्राम देवलिखाल पो0 जाख,तह0 जैती जिला अल्मोड़ा, उम्र-40 वर्ष हाल निवासी- गैस गोदाम रोड छड़ैल चौराहे के पास हल्द्वानी। बरामदगी में 01 किलोग्राम अवैध चरस घटनास्थल चम्बल पुल दमुवाडूँगा काठगोदाम पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक, उ0नि0 श्री नन्दन सिह रावत (प्रभारी SOG), उ0नि0 फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम), कानि0 रामानन्द सागर, कानि0 उमेश प्रसाद, कानि0 अशोक रावत SOG, कानि0 भानू प्रताप- SOG मौजूद रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page