मल्लीताल क्षेत्र तेज गति से आ रही एक कार ने लगभग दस लोगो को गम्भीर रूप से किया घायल
नैनीताल । रविवार की सुबह मल्लीताल चीना बाबा चौराहे के निकट टूर में जा रहे सरस्वती विद्या मंदिर के दर्जन भर छात्रों व उनके परिजनों पर नशे में धुत व्यक्ति ने गाड़ी चढ़ा दी । जिसमें दस लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें बी डी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिनमें से दो की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े दस बजे नरेंद्र लाल साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा 9 के 11 छात्र मल्लीताल चीना बाबा मंदिर के निकट कॉर्नर होटल के ठीक सामने गाड़ी के इंतजार में खड़े थे । जिन्हें ओखलकांडा एक कैम्प में शामिल होना था । इन बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी थे । तभी अचानक हाईकोर्ट क्षेत्र से तेज गति से एक कार एक्सयूबी 300सं. यू पी 16,1556 बच्चों की ओर आई और जब तक ये बच्चे सम्भल पाते तब तक कार उन्हें टक्कर मारते हुए आगे निकल गई और नैनीताल क्लब चौराहे से रॉयल होटल व इलाहाबाद बैंक के पास तक यह कार कई लोगों को टक्कर मारते हुए दीवार के सहारे खड़ी मोटर साइकिल संख्या यू के 04 क्यु,9484 से जा भिड़ी और रुक गई । जिससे यह मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई साथ एक अन्य मोटर साइकिल यू के 04ए,0042 भी क्षतिग्रस्त हुई है । जहां राहगीरों ने वाहन चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया ।
जब कार बच्चों को टक्कर मारते हुए निकली तो वहां चीख पुकार मच गई और वहां मौजूद लोंगों ने गम्भीर रूप से घायल बच्चों व उनके परिजनों को अस्पताल पहुंचाया । घायलों में लक्की पवार पुत्र दिनेश व उसकी मां माया देवी निवासी नैनीताल क्लब,विजय सिंह फर्त्याल पुत्र गौरव सिंह व उसकी मां कमला देवी निवासी हनुमान मंदिर सात नम्बर, छात्र कमल की मां प्रियंका देवी पत्नी कुंदन राम स्टाफ हाउस,कमल बिष्ट राधा कॉटेज,लीला अधिकारी पत्नी हरीश अधिकारी हाईकोर्ट, यश पुत्र हरीश निवासी आवास विकास रुद्रपुर ,सलमा 55 वर्ष निवासी इदरीश निवासी हसनपुर अमरोहा शामिल हैं ।
इन घायलों में सलमा व छात्र लक्की को गम्भीर चोट आई हैं । जिन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है ।घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गए । अस्पताल में डॉक्टरों की टीम इलाज के लिये मौजूद थी लेकिन एम्बुलेंस की सेवा समय पर न मिलने पर लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की कड़ी आलोचना की । एस पी डॉ0 जगदीश चन्द्र,सी ओ संदीप नेगी,कोतवाल डी एस सोलंकी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था । पुलिस के अनुसार गाड़ी चला रहा युवक अमित बहुगुणा खटीमा का रहने वाला है जो दिल्ली में काम करता है जो ए टी आई रोड स्थित एक होटल में अपने दोस्त के साथ रुका था । यह गाड़ी उसके दोस्त की बताई गई है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज उसका अपरान्ह में मेडिकल परीक्षण कराया और उसे कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है । घटना में घायल बच्चों को भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एम एस जीना, भाष्कर महतोलिया, हिन्दू जागरण मंच के हरीश राणा, सभासद मनोज जोशी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह आर एस रौतेला, मनोज साह जगाती आदि ने अस्पताल पहुंचाने व उनके उपचार कराने में सहयोग किया । व्यापार मंडल अध्यक्ष किसन नेगी,महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल, कांग्रेस नेता कैलाश अधिकारी, चंदन जोशी सहित कई अन्य लोग अस्पताल में जमा थे । इस हादसे में घायल होने से संयोगवश बच गए बच्चे व उनके अभिभावक सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं । इनमें से एक छात्र बहकी बहकी बातें करने लगा जिसके बाद उसे भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। यह छात्र बार बार घायल छात्रों से मिलने व लक्की के बारे में पूछता रहा । उनकी मायें भी डरी सहमी हुई थी ।