उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 22 वर्ष से 36 वर्ष आयु के अभ्यार्थियों के लिए निकली बंपर वैकेंसी

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा के लिए
ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा 13 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से होने वाले चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए कानून में स्नातक होना जरूरी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2022 है। जिसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा 2021 के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.इच्छुक उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है. 20 जनवरी के बाद अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए. पीसीएस-जे
2021 की प्रारंभिक परीक्षा मार्च 2022 में प्रस्तावित है. परीक्षा प्रदेश के 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कंप्यूटर संचालन के परीक्षण के लिए प्रायोगिक परीक्षा भी देनी होगी। अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ हीउम्मीदवार को कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना भी जरूरी हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से 36 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक
वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

You cannot copy content of this page