वाणिज्य संकाय डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा एक राष्ट्रीय वेबीनार का किया आयोजन

ख़बर शेयर करें

वाणिज्य संकाय डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था बी जॉब गिवर रेदर देन जॉब सीकर ।वेबीनार की मुख्य वक्ता प्रोफेसर शिखा गुप्ता डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स लिंगायस ललिता देवी इंस्टीट्यूट एंड मैनेजमेंट साइंस न्यू दिल्ली रही, जिन्होंने वेबीनार के विषय पर बहुत ही डिटेल में प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि किस तरीके से एक व्यक्ति जॉब गीवर का काम कर सकता है अर्थात स्वरोजगार खोल सकता है उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को विस्तार से समझाया जिसमें मुद्रा योजना, स्टार्टअप ,वीर चंद्र गढ़वाली योजना ,पंडित दीनदयाल योजना इत्यादि को विस्तार से प्रतिभागियों को समझाया ,वेबीनार का संचालन डॉ. विजय कुमार वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा किया गया ,वेबीनार में प्रोफेसर अतुल जोशी संकाय अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्याल नैनीताल ने उद्घाटन भाषण से वेबीनार का आरंभ किया उन्होंने विषय पर बताया कि वाणिज्य विषय स्वरोजगार के लिए कितना महत्वपूर्ण है और विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के बाद किस तरीके से रोजगार देने वाला बन सकता है तथा बताया कि हमारे विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में
स्वरोजगार कर रहे है तथा रोजगार सृजन कर रहे है सेमिनार के गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो. बी.डी कविदायल ने अतिथि भाषण देते हुए बताया कि विभाग की स्थापना से ही हमारे विद्यार्थी उच्च पदों के साथ साथ रोजगार का सृजन करने वाले भी रहे है ,उन्होंने विभिन्न विद्यार्थियों का उदाहरण दिया जो आज देश नही विदेशो में भी स्वरोजगार कर रहे है तथा जॉब सीकर नही जॉब गिवर है। वेबीनार की ऑर्गेनाइजर सेकेट्री डॉ ममता जोशी ने वेबिनार के विषय में विस्तार से बताएं । कोऑर्डिनेटर डॉ आरती पंत ने प्रो. एन के.जोशी कुलपति कुमाऊं विश्विद्यालय , वेबिनार के सयोजक प्रो.अतुल जोशी ,गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो. बी. डी. कविदयाल,मुख्य वक्ता प्रो.शिखा गुप्ता , अतिथियों एवम आयोजन समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया । आयोजन समिति में डॉ. विजय कुमार डॉ.हिमानी जलाल , डॉ. निधि वर्मा ,डॉ.जीवन चंद्र उपाध्याय ,डॉ.मनोज पांडे एवं सुश्री अंकिता आर्या रहे।312 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया तथा ई प्रमाण पत्र निर्गत किए गए।

Ad Ad

You cannot copy content of this page