अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नटराज नृत्य कला केंद्र की सुहानी शर्मा व अन्य कलाकारों द्वारा कथक योग की दी गई प्रस्तुति

ख़बर शेयर करें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नटराज नृत्य कला केंद्र हल्द्वानी द्वारा सुहानी शर्मा और अन्य कलाकारों द्वारा कथक योग की प्रस्तुति दी गई साथ ही चित्रकला द्वारा योग के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन यहां के विद्यार्थियों द्वारा किया गया ।चित्रकला प्रतियोगिता में ख्याति प्रथम, तपस्विनी द्वितीय और रक्षिता खुल्बे तृतीय स्थान पर रही । निर्देशिका वंदना शर्मा ने नृत्य और योग के संगम द्वारा कैसे स्वस्थ रहना है पर जानकारी दी। संचालन वामा शर्मा ने किया।

Ad Ad

You cannot copy content of this page