डी0एस0बी0परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा ’’रिजूयमे राईटिंग स्कील ’’ विषय पर दो दिवसीय ऑनलाईन वर्कशाप का किया गया आयोजन
यू0जी0सी0लाईफ स्कील टीम डी0एस0बी0परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा ’’रिजूयमे राईटिंग स्कील ’’ विषय पर दो दिवसीय ऑनलाईन वर्कशाप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0विजय कुमार वाणिज्य विभाग डी0एस0बी0 परिसर नैनीताल द्वारा किया गया । वर्कशॉप में प्रो0लता पाण्डे विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग एवं यू0जी0सी0लाईफ स्कील टीम डी0एस0बी0परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा प्रो0एन0के0जोशी कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल, रिर्सोस पर्सन श्री मि0 एस0नन्दकुमार, गैस्ट आफॅ आनर प्रो0इन्दु पाठक सहित सभी प्रतिभागियों तथा सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया ।
कार्यक्रम में नोडल आफिसर यू0जी0सी0क्वालिटि मैनडेट इनीसिएटिव कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो0 इन्दु पाठक गैस्ट आफॅ आनर के रूप में उपस्थित रही। उन्होने उदघाटन भाषण देते हुए कार्यक्रम के आयेजन के लिए यू0जी0सी0लाईफ स्कील टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा प्रतिभागियों को रिजूयमे राईटिंग स्कील ’ के महत्व को भी बताया।
वर्कशाप के समन्वयक प्रो0अमित जोशी विभागाध्यक्ष आई पी एस डी आर तथा प्रोफेसर डी एम एस जे सी बोस परिसर भीमताल कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा वर्कशाप के विषय पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम के मुख्य स्पीकर का संक्षिप्त परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य स्पीकर मि0 एस0 नन्दकुमार को-फांउण्डर मतासमा डिजिटल बैंगलुरू ने प्रतिभागियों को ’’रिजूयमे राईटिंग स्कील ’’ पर विस्तार से व्याख्यान दिया । उन्होनें एक अच्छे रिजूयमें की विशेषताओं को विस्तार से समझाया तथा कहां कि जॉब के लिए चयनित होने में एक अच्छा रिजूयमे कितना महत्वपूर्ण है । यदि आपके पास कितनी डिर्गीयां ओर डिप्लोमा हो परन्तु आप एक अच्छा रिजयूमे नही बना रहे है तो ये रोजगार अवसर को आपसे दूर करता है । कार्यक्रम के लिए 340 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया । कार्यक्रम इतना प्रभावी रहा कि प्रतिभागियों ने रिजूयमे राईटिंग से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्न मुख्य स्पीकर से किये जिसे उनके द्वारा बहुत अच्छे तरह से समझाया गया।
वर्कशॉप के अन्त में प्रो0अमित जोशी विभागाध्यक्ष आई पी एस डी आर तथा प्रोफेसर डी एम एस जे सी बोस परिसर भीमताल कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा मुख्य वक्ता तथा गैस्ट आफ ऑन तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो.लता पांडे,प्रो.अमित जोशी, डॉ.अर्चना नेगी साह, डॉ.विजय कुमार, डॉ. छवि आर्य, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.शशि पांडे, भागवत जोशी तथा गुंजन तिवारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया