नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में इस दिन रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा मौसम को ध्यान में रखते हुए 15 सितम्बर आदेश जारी किया है कि प्रातः 10 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 16 व 17 सितम्बर 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना हैं। नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए कहा कि 17 सितम्बर (शनिवार) को “विश्वकर्मा पूजा” का राजकीय अवकाश पूर्व से घोषित किया गया। इसी क्रम में छात्र- छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 16 सितम्बर (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों ( कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल / अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों / कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे।


You cannot copy content of this page