AM TO PM CAFE में अपने ही दोस्त ने दोस्त पर झोकां फायर, 8 घन्टे में ही किया आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार, देखिए वीडियो…..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- दिन मंगलवार 31 जनवरी को वादी विक्रम सिंह निवासी मूलाकोट थाना पाटी जिला चम्पावत हाल निवासी THE CHEF BAKERS PANCHAKKI KATHGODAM ने थाना काठगोदाम में आकर एक तहरीर दी गई कि उनका भाई विशन सिंह उर्फ विष्णु पनचक्ती चौराहे के पास स्थित AM TO PM CAFE के किचन में संजू विष्ट , दीपक , अर्जुन , गोकुल , अंकित आदि के साथ मौजूद था जहां दीपक द्वारा लाये गये अवैध पिस्टल से संजू विष्ट ने मेरे भाई को जान से मारने की नियत से मुंह पर फायर कर जान से मारने का प्रयास किया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना काठगोदाम में नामजद आरोपियों के विरूद्द मुकदमा पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु विवेचना तत्काल उ0नि0 महेन्द्र राज चौकी प्रभारी दमुवाढूगां के सुपुर्द की गई।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा मौके पर पहुच कर उच्चाधिकारीगण को सुचित कर घटना का बारिकी से निरीक्षण किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा मामले को गम्भीरता से से लेकर उपरोक्त फायरिंग की घटना का तत्काल खुलासा करने एवं अरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को अपने पर्यवेक्षण में घटना का अनावरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम , नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूगीं तथा राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में टीमे गठित की गई टीमो द्वारा अभियुक्तो को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने एवं अभियुक्तो की धर पकङ हेतु मुखबिर मामूर कर सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुये मात्र 08 घन्टे के भीतर ही पुलिस के अथक प्रयासों द्वारा आरोपियों को गोलापार स्टेडियम के पास गोलापुल से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो से पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि कल मै अपने कमरे कलावती चौराहे से संजू के रेस्टोरेंट आ रहा था तो दो नहरिया के पास पेशाब करते समय यह गन झाङी में मिली थी जिसे लेकर मै अपने दोस्त संजू के रेस्टोरेंट एम टू पीएम पचक्की चौराहे गया तथा सोचा संजू के साथ जाकर कोतवाली में जमा कर देता हू इसी बीच संजू व बिशन सिंह के बीच आपसी विवाद हो गया जिस कारण कारण संजू ने बिशन पर गोली चला दी और बिशन सिंह को लग गयी ।

You cannot copy content of this page