पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान जिसमें प्रथम निशा आर्य दूसरे स्थान पर चेतन गोस्वामी व तीसरे स्थान पर रहे जितेंद्र आर्य

ख़बर शेयर करें

प्रहलाद नारायण मीणा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर युवाओं,स्कूली बच्चों को नशे की गिरफ्त से बचाने हेतु थाना पुलिस द्वारा जनपद में बृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण सैनी एवम थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान महर के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा स्कूलों में जाकर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई।

क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी व0उ0नि0 मनोज नयाल द्वारा राजकीय इण्टर कालेज खताड़ी में इस दौरान नशे के दुष्प्रभावों को लेकर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें प्रथम स्थान हिमांशु सिंह -12बी , दितीय स्थान अफान -9बी तथा तृतीय स्थान अयान -12 बी व अमन 8बी को पुरुस्कृत किया गया। उ0नि0 राजेश जोशी द्वारा किसान इण्टर कालेज पिरुमदारा तथा ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल इण्टर कालेज हिम्मतपुर ब्लाक में स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लाक में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर एक निबन्ध प्रतियोगिता तथा पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें प्रथम , दितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत किया गया । उ0नि0 तारा सिहं राणा द्वारा राजकीय इण्टर कालेज छोई में तथा 4- उ0नि0 राजकुमारी द्वारा जीपीपी इण्टर कालेज बम्बाघेर के स्कूली छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों, उससे बचाव तथा नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों की सूचना देने आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री भगवान सिंह महर के नेतृत्व में चौकी बैलपड़ाव में राजकीय इंटर कॉलेज बेल पड़ाव एवम जीजीआईसी कोटाबाग में जाकर नशे के विरुद्ध किहलायरमे जा रहे जनजागरूकता अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया गया। बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया व इस संबंध में एक आर्ट कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया, 03 सर्वश्रेष्ठ जागरूकता सम्बन्धित पेंटिंग बनाने वाले बच्चे प्रथम स्थान निशा आर्य क्लास 12th A, दूसरे स्थान पर चेतन गोस्वामी क्लास 10th,तीसरे स्थान पर जितेंद्र आर्य क्लास 10th रहे। जिनको पुलिस चौकी बेलपड़ाव में नियुक्त हेड कांस्टेबल 100 cp लेखराज द्वारा उचित पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी उत्साहवर्धन हेतु उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रवक्ता आर्ट गोरी डोभाल मौजूद रहीं।

 

You cannot copy content of this page