हल्द्वानी स्थित चित्रशिला घाट में स्व0 श्री राजीव मोहन के पार्थिव शरीर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं अन्य अधिकारी गणो द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- जनपद नैनीताल में नियुक्त अपने पुलिस परिवार के एक कर्मठ,जुझारू,ईमानदार और बहादुर योद्धा स्व0 श्री राजीव मोहन जी अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने वैश्विक महामारी #COVID19 के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे बड़ा बलिदान दिया। इस कठिन समय में स्व0 श्री राजीव मोहन जी की अनुकरणीय सेवाएं हमेशा याद रखी जाएगी। जनपद नैनीताल पुलिस उनके व उनके स्वजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं, कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे
एवं उनके स्वजनों को इस दु:खद घड़ी का सामना करने की शक्ति प्रदान करें।

स्व0 श्री राजीव मोहन लॉकडाउन के पश्चात संपूर्ण कोरोनाकाल में जनपद एवं परिक्षेत्र स्तरीय कोरोना नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त रहते हुए लॉकडाउन के समय विभिन्न स्थानों में फंसे प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के आवागमन हेतु पास जारी करते रहे तथा स्टेजिंग एरिया गौलापार हल्द्वानी में स्वयं मौजूद रहते हुए बाहरी राज्यों/जनपदों से आने वाले प्रवासी मजदूरो को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई गई। परंतु उनके द्वारा किए गए मानवीय कार्यों की गाथा यहीं खत्म नहीं होती। संपूर्ण कोरोना संक्रमण अवधि के दौरान उनके द्वारा विभिन्न जरूरतमंदों तक जीवनयापन हेतु खाद्य सामग्री, जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षक दवाएं साथ ही साथ असहाय लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में वाहन इत्यादि की सुविधाएं भी व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराई गई।

स्व0 श्री राजीव मोहन विगत 29 दिसंबर 2020 से कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित थे तथा प्राथमिक उपचार हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचाराधीन थे। परंतु कोरोना संक्रमण से उनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर होने के कारण डॉक्टरो के परामर्श अनुसार वे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उपचाराधीन थे।
स्व0 श्री राजीव मोहन कोरोना संक्रमण से लगभग 21 दिन तक एक योद्धा की तरह लड़ते हुए कल दिनांक 19 जनवरी 2021 को वीरगति को प्राप्त हुये।

स्व0 श्री राजीव मोहन का पार्थिव शरीर आज दिनांक 20 जनवरी 2021 को हल्द्वानी स्थित चित्रशिला घाट पहुंचने पर श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी (आई.पी.एस.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल एवं अन्य अधिकारी गणो द्वारा उनके पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पुलिस की सशस्त्र सुसज्जित गार्द द्वारा उन्हें सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई।

You cannot copy content of this page