शिव सेना नेता मुकेश जोशी के नेतृत्व में होली मिलन समारोह में होल्यारों द्वारा शिव के मन माहिं बसे काशी होली गा कर होली से रंग जमाया


आज दिनाँक 7 मार्च को शिव सेना द्वारा शिव सेना नेता मुकेश जोशी के नेतृत्व में, ब्लॉक कार्यालय के निकट सीताराम चौराहे पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लोहरिया साल तल्ला, भगवानपुर एवं हिम्म्मतपुर के दर्जनों क्षेत्रवासियों ने शिरकत की, होली मिलन समारोह में होल्यारों द्वारा शिव के मन माहिं बसे काशी, जल कैसे भरूँ यमुना गहरी, होली खेल रहे नन्दलाल आदि होलियों के गायन के अलावा कुमाउँनी झोड़े भी गाये गए
इस अवसर पर मुख्य अतिथि काँग्रेस के प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, शिव सेना के प्रदेश उपप्रमुख रूपेंद्र नागर, हेमन्त कुमार भय्यू, छविकिशोर जोशी, कपिल पांडेय, बलवंत मेर, दिनेश सिंह संगेला, के०एन० बेलवाल, मोहन सिंग बिष्ट, राकेश पंत गणेश जोशी, प्रमोद उप्रेती, नीलेश जोशी, गोकुलनन्द जोशी, दयाल जोशी, हरीश पांडेय, गिरीश जोशी, खुशाल सिंह मेहता आदि दर्जनों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
आयोजक मुकेश जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।