बसन्तमहोत्सव 2023 का आयोजन किया गया उत्तराखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में

ख़बर शेयर करें

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति रामनगर द्वारा बसन्तमहोत्सव 2023 का आयोजन उत्तराखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में किया गया।
राज्य स्तर के उपस्थित संस्था हेतु 25 जनवरी – सांस्कृतिक झांकी जुलूस प्रतियोगिता 26 व 27 जनवरी – सांस्कृतिक नृत्य/नाट्य प्रतियोगिता किये गये।
सांस्कृतिक नाट्य प्रतियोगिता के अंतर्गत विधा ‘अ’ नाटक/नृत्य नाटिका , विधा ‘ब’ सामूहिक लोक नृत्य, विधा ‘स’ युगल लोक नृत्य रखे गये थे। प्रयोगाक नैनीताल द्वारा कुमाऊनी जागर शैली पर आधारित कुमौनी नाटक डाना गोलू का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रतियोगिता मैं द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रयोगांक के सदस्य वापस नैनीताल लौटे।
नाटक का निर्देशन मदन मेहरा एवं सह निर्देशन उमेश कांडपाल द्वारा किया गया है। नाटक डाना गोलू की कल बिष्ट के महत्वपूर्ण घटनाओ को प्रदर्शित करता है.
जुल्म के खिलाप एक होकर लड़ा जाए तो अत्याचारी का अंत किया जा सकता है। नाटक में मुख्य भूमिका है रोहित वर्मा, उमेश कांडपाल, कौशल साह जगती, सम्राट पुनीत कांत, नीरज डालाकोटी, दिक्षय कुमार, मुकेश धस्माना, महेश जोशी, मदन मेहरा, चित्रा, अनुष्का , ऋतु, आरती,डॉक्टर अफरोज मोहम्मद, अनवर रज़ा, नासिर अली, अर्जुन पांडे द्वारा निभाई गई हैं! नाटक में संगीत धीरज कुमार, भुवन कुमार, रवि नेगी, पवन कुमार, ऋतु, मदन मेहरा द्वारा दिया गया है। नाटक में सहयोग श्री राम सेवक सभा मल्लीताल नैनीताल, एच एस राणा , किशन लाल द्वारा दिया गया है।
प्रतियोगिता मे राज्य स्तर् से आठ दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया. प्रथम देहरादून, द्वितीय नैनीताल, तृतीय रामनगर रहे।
इस अवसर पर नैनीताल के रंग कर्मियों द्वारा प्रयोगांक के कलाकारों को बधाई दी गयी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page