बड़ी खबर-पुलिस द्वारा एक अभियुक्त के कब्जे से 3.5 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
नैनीताल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे जनपद मे अवैध नशे के विरुद्ध अपने दृअपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है के अनुपालन मे श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था / गस्त के दौराने 8 अप्रैल को 01 अभियुक्त को 3.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम उ0 नि0 संजीत राठौर मय हमराही कर्मगणो कानि0 दिलशाद अहमद व कानि0 मुन्ना सिंह, के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था /कानून व्यवस्था/ गस्त एवं चैकिग के दौरान एक अभियुक्त सलीम जावेद पुत्र अमानत हुसैन उम्र 41 निवासी इन्द्रानगर बड़ी रोड़ दुर्गा मन्दिर के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-41 वर्ष को हनीफ होटल वाली गली काँटे के पीछे बनभूलपुरा से 3.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर नं0-108/22 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। घटनास्थल अभियुक्तो को हनीफ होटल वाली गली काँटे के पीछे बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया। सलीम जावेद पुत्र अमानत हुसैन उम्र 41 निवासी इन्द्रानगर बड़ी रोड़ दुर्गा मन्दिर के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-41 वर्ष
बरामदगी का विवरणः- अभि0 के कब्जे से 3.5 ग्राम स्मैक बरामद। आपराधिक इतिहासः- अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं।