बड़ी खबर- नैनीताल पुलिस ने 01 अभियुक्त से 350 ग्राम चरस बरामद कर किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे जनपद मे अवैध नशे के विरुद्ध अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है के अनुपालन मे थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था / गस्त के दौराने 16 अप्रैल को 01 अभियुक्त को 350 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही 16 अप्रैल को वादी उ0 नि0 संजीत राठौड़ मय हमराही कर्मगणो कानि0905 ना0पु0 अमनदीप सिह , कानि0 674 नापु रिजवान के द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त मेराजुद्दीन उर्फ काली पुत्र स्व0 निहालुद्दीन निवासी पड़पड़ गंज ई 77 नेहरू कैम्प दिल्ली हाल निवासी किन्नर भवन जरूरी बाजार रानीखेत जिला अल्मोड़ा-उम्र-28 वर्ष बनभूलपुरा से 350 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-117/22 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। अभि0 को समय से मा0न्याया0 पेश किया जायेगा। अभियुक्तो को रेलवे परिसर के पास ढ़ोलक बस्ती बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त मेराजुद्दीन उर्फ काली पुत्र स्व0 निहालुद्दीन निवासी पड़पड़ गंज ई 77 नेहरू कैम्प दिल्ली हाल निवासी किन्नर भवन जरूरी बाजार रानीखेत जिला अल्मोड़ा-उम्र-28 वर्षबरामदगी मे अभि0 के कब्जे से 350 ग्राम चरस बरामद होना। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी, उ0नि0 संजीत राठौड़, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 रिजवान मौजूद थे।