(बड़ी खबर)- रामनगर के एक ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरी करने आए एक परिवार के दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, वीडियो देख आप भी हो जायेंगे हैरान……
रामनगर:- रामनगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र में हुंडई कर कंपनी का शोरूम का निर्माण कार्य चल रहा है तथा इस निर्माण कार्य में मध्य प्रदेश का एक परिवार अपने तीन मासूम बच्चों के साथ मजदूरी करने के लिए आया हुआ था बताया जाता है कि बीती दिवस यह परिवार अपने तीनों मासूम बच्चों के साथ जमीन पर सो रहा था इसी बीच एक जहरीले सांप ने इस परिवार के दो बच्चों को डस लिया इसके बाद दोनों मासूम बच्चों की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के तहसील गुनौर पन्ना निवासी सुनील कुमार रैकवार अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चों के साथ यहां मजदूरी करने के लिए आया था बताया जाता है कि बुधवार की देर रात यह परिवार अपने तीनों मासूम बच्चों के साथ निर्माणाधीन शोरूम के बाहर बने अस्थाई एक कमरे में सो रहा था इसी बीच अचानक एक जहरीला सांप उनके कमरे में आ गया और उसमें सुनील कुमार के 6 वर्षीय बेटे दीप साढे तीन साल की बेटी नित्या को डस लिया इसके बाद जब मासूम बच्ची चीखी तो बराबर में सो रहे पति-पत्नी वहां का एक पुत्र नींद से जगा और उन्होंने कमरे में सांप को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया तो पास में मौजूद अन्य श्रमिक भी मौके पर पहुंचे और दोनों ही बेहोश बच्चों को तुरंत उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए जहां दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के चलते उन्हें सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया बताया जाता है कि गुरुवार की शाम सांप का शिकार हुई बालिका नित्या की मौत हो गई इसके बाद परिजनों ने इस बालिका के सब को दफनाने की कार्रवाई की तभी शुक्रवार की सुबह 6 वर्षीय दीप ने भी उपचार के बाद दम तोड़ दिया इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराने की भी कार्रवाई की गई है घटना के बाद इस शोरूम में काम कर रहे अन्य श्रमिक भी काफी डरे हुए हैं फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है घटना के बाद मौके से कंपनी के जिम्मेदार लोग भी फरार हो गए।