(बड़ी खबर):-लाखों के जेवरात और सामग्री के साथ पति और पत्नी हुए गिरफ्तार, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा कोतवाली लालकुआं क्षेत्र में घटित उपरोक्त नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण करने हेतु संबंधितों को सख्त निर्देश दिए गए। जिस आदेश के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र, तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआ संगीता के पर्यवेक्षण एवम् डी0 एस0 फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में अभियोगो के सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे लगभग 200-300 सी0सी0टी0वी0 कैमरो का अवलोकन करते हुए अभियुक्तगणो की शिनाख्त के प्रयास करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। 19 अप्रैल को पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि साहब एक पति पत्नी का जोड़ा लक्ष्मी मंदिर के पास आने जाने वाले लोगों को एक सोने का लोकिट दिखाकर बिना बिल के सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहे हैं। जिस पर चोरी की माल बेचने पर शक होने पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा महालक्ष्मी मंदिर बेरीपङाव पहले एक पेड़ के नीचे एक पुरुष और एक महिला को पकड़ लिया गया। दोनो की तलाशी करने पर पुरुष की जेब में एक पर्स में एक अदद ए.टी.एम. कार्ड एसबीआई कार्ड चन्दन बिष्ट मय एक डायरी कागज में पिन से लिखा, बरामद हुआ।

दोनो अभियुक्तगणो को थाने पर लाकर नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा थाना लालकुआ पर पंजीकृत मु0एफआईआर नम्बर -50/24 तथा मु0एफआईआर नम्बर 112/24 से सम्बन्धित उपरोक्त घटना को कारित करना बताया। अभि0गणो की निशानदेही पर अभि0 के घर से एक अदद लेपटाप LENEVO मार्का मय एक अदद चार्जर एवं नकबजनी में प्रयुक्त औजार एक अदद कटर मशीन POWER TOUCH मार्का मय ब्लेड, 13 अदद ब्लेड गोल, एक अदद छेनी, 02 अदद कटर प्लासनुमा छोटे- बङे, एक अदद प्लास, 02 अदद हेक्सा ब्लेड, 02 अदद हथौङी, चाबी 10-11 नंबर- 01 अदद, एक अदद लोहा रोड मय हुक तथा अभि0 अनुष्का से एक अदद नथ, एक अदद मंगटीका मय चैन, एक जोङा कर्णफूल, समस्त पीली धातु व मंगलसूत्र के 06 दाने पीली धातु, एक अदद मोबाईल फोन Korbonn मार्का, 02 जेन्टस 01 लेडीज घङी और चांदी का एक सिक्का, चैक बुक और आधार कार्ड और रु 40,000/- बरामद कराये।

अभि0गण बिहार दिल्ली के रहने वाले हैं। जो वर्तमान में गोपीपुरम हल्दूचौङ में किराये के मकान पर पति पत्नी के तौर पर रह रहे हैं। अभि0गण द्वारा हल्दूचौङ पंचायतघर के पास कपङे की अस्थायी दुकान लगायी थी। दोनो पति पत्नी फेरी करने के बहाने अपने आसपास के इलाके में स्थित बंदघर जिसमें ताले लगे हो उनको दिन के समय चिन्हित किया जाता हैं। अभि0 अपनी पत्नी को साथ लेकर दिन के समय आसपास के क्षेत्र की बंद घरों को देख लेता था। अभि0 ऐसे चिन्हित बंद ताले लगे घर में रात्रि में अपने पास रखे औजारों से हालात के अनुसार या तो ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर या जाली या खिड़की काटकर अंदर घुस जाता था और उसकी पत्नी बाहर लोगो पर निगरानी करती हैं। उसके बाद चोरी करके चोरी में मिले सामान को छोटे छोटे टुकङो में धीरे-धीरे कर कर बेचते रहते हैं। चोरी करने के कुछ दिनो बाद ही उसी इलाके में अपना कमरा बदलकर रहते हैं।

Ad Ad

You cannot copy content of this page