कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नीतू लोहिया फाउंडेशन के पदयात्रा में शामिल हुए एवं बच्चों संग फूलों की होली खेली, देखिये यह वीडियो…..

ख़बर शेयर करें

इस आयोजन में लगभग 1200 प्रतिभागियों ने हिस्सा

नीतू लोहिया फाउंडेशन नव पीढ़ी को श्री रामचंद्र एवं सनातन धर्म के बारे में जागरूक करने के लिए पदयात्रा का आयोजन किया।

देहरादून – 21 जनवरी 2024- इन दिनों हर तरफ श्री रामचंद्र जी की जय जयकार हो रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस उपलक्ष में आज देहरादून के जाखन स्थित नीतू लोहिया फाउंडेशन ने एक शोभा यात्रा का आयोजन किया। इस पदयात्रा का उद्देश्य नव पीढ़ी को श्री रामचंद्र एवं सनातन धर्म के बारे में जागरूक करना था। इस आयोजन में लगभग 1200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें भाग लेने वालों में स्कूली बच्चे, आश्रम एवं गुरुकुल में रहने वाले छात्र थे। कई सामाजिक संगठन के मानसिक तौर पर विकलांग बच्चों ने भी इस यात्रा में शामिल हुए साथ ही साथ इस यात्रा में हरिद्वार के महान संतों को भी आमंत्रित किया गया! यह यात्रा फाउंडेशन कार्यालय से चलकर जाखन स्थित शिव मंदिर तक पहुंची, जिसमें सभी जाखन वासियों एवं राजगीरों ने भी जय श्री राम के जयकारा जयकारा लगाय एवं यात्रा को उत्साह पूर्वक अपने मंजिल तक पहुंचआया और संपूर्ण यात्रा को राममय बना दिया।

इस यात्रा को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने भी शिरकत की, उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों के संग जमकर फूलों की होली खेली और जय श्री राम के नारे लगाए एवं उन्होंने आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन किया।

You cannot copy content of this page