एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन के सीईओ डॉ. कमल सिंह रावत को देवभूमि एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित

ख़बर शेयर करें

एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन के सीईओ डॉ. कमल सिंह रावत को देवभूमि एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित

हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन के सीईओ डॉ. कमल सिंह रावत को देवभूमि एजुकेशन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया है। इस दौरान कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत, उत्तराखंड फॉरेंसिक साइंस लैब के संयुक्त निर्देशक डॉ दयाल शरन, बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट और मेयर हल्द्वानी जोगेंद्र रौतेला, एमआईईटी कुमाऊं के प्रबंधन निर्देशक डॉ बी एस बिष्ट अन्य उपस्थित रहे।
डॉ. कमल सिंह रावत जीबी पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी हैं। उन्होंने अपने शैक्षणिक करियर के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रमुख पत्रिकाओं में 50 से अधिक शोध लेख और दो पेटेंट्स भी दाखिल किए हैं उन्होंने अपने शैक्षिक करियर के दौरान कई कार्यशाला और शिक्षक विकास कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

डॉ कमल सिंह रावत ने पिछले साल से एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन को विकसित करने के लिए कार्य किया, ताकि समुदाय में नए विचारों और उद्यमो को प्रोत्साहित किया जा सके। उनका योगदान केवल शिक्षा और नवाचार में ही नहीं है, बल्कि सामुदायिक स्तर पर भी, जहां उन्होंने 50 से अधिक स्वयं सहायता समूह, 10 एनजीओएस, और कई स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन प्रदान किया है। उन्होंने सत्र 2022-23 में 500 से अधिक स्कूली शिक्षकों और 2000 स्कूल और कॉलेज के छात्रों को नवाचार और उद्यमिता पर जागरूकता वर्कशॉप्स कराए हैं, जिससे वे नए और नवाचारी विचार प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, उन्होंने एसीआईसी को स्कूल, सरकार, और कंपनियों के साथ जोड़कर नए उद्यमों को समर्थन प्रदान करने में मदद की है।
एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत सरकार के नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत संचालित एटल इनोवेशन सेंटर के रूप में सक्रिय है। इसका उद्देश्य नवाचार, स्वावलंबन, और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है, और वह स्थानीय समुदायों को विकसित करने वाले आधुनिक और सस्ते तकनीकी समाधान प्रदान करता है।

You cannot copy content of this page