अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन को“ हिम रत्न” पुरस्कार से किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

देहरादून- श्री नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन, को माननीय शिक्षा, भाषा और संस्कृति मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार श्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा “हिम रत्न “ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार प्रोमोटर्स ऑफ़ सोशल एंड कल्चरल हैरिटेज ऑफ़ हिमाचल प्रदेश द्वारा गेयटी थिएटर, शिमला में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदान किया गया।

श्री नन्द लाल शर्मा को यह पुरस्कार विद्युत सेक्टर और प्रशासन के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है। श्री शर्मा हमेशा से ही प्रतिभावान लोगों और सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के समर्थक रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनीताल इकाई के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

श्री शर्मा ने एसजेवीएन के लिए 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट और 2040 तक 25000 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साझा विज़न की परिकल्पना कर कंपनी को विश्व स्तर पर प्रशंसित ट्रांसनेशनल कंपनी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एसजेवीएन का वर्तमान पोर्टफोलियो 11,000 मेगावाट से अधिक का है और कंपनी साझा विज़न की प्राप्ति की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें -  मंडलायुक्त दीपक रावत ने नई नजूल नीति के क्रियान्वयन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डल के जिलाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इस अवसर पर श्री नन्द लाल शर्मा ने हिमाचली प्रतिभा को बढ़ावा देने में आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और आशवासन दिया कि एसजेवीएन राज्य की प्रतिभा को बढ़ावा देने इस प्रयास में हरसंभव मदद करेगा।

शैलेन्द्र सिंह महाप्रबंधक (सीसी) द्वारा जारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page