कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक के विद्यार्थियों की प्रारंभ होने वाली परीक्षा की तिथियों में किया परिवर्तन
कुमाऊँ विश्वविद्यालय वार्षिक पद्धति स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 2022 की परीक्षा 09 मई से प्रारम्भ हो रही हैं। उक्त को ध्यान रखते हुए किसी कारण अधिक छात्र संख्या वाले महाविद्यालयों द्वारा प्रत्यावेदन प्राप्त हुए है जिनमें उनके द्वारा कुछ परीक्षा तिथियों में अधिक छात्र संख्या होने के कारण परीक्षा सम्पादित किये जाने में असमर्थता व्यक्त की गई है। उक्त के अनुक्रम में कुलपति जी के दिशानिर्देशों के अनुपालन में स्नातक वार्षिक पद्धति परीक्षा कार्यक्रम की किसी कारण तिथियों में संशोधन किया गया है, शेष परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा। बी0ए0 प्रथम वर्ष- दिनांक 09, 11, 26 एवं 28 मई 2022 को एक विषय की तिथि में परिवर्तन बी0ए0 द्वितीय वर्ष- दिनांक 10 व 12 मई 2022 को एक विषय की तिथि में परिवर्तन बी०काम0 द्वितीय वर्ष- दिनांक 14 व 18 मई 2022 को एक विषय की तिथि में परिवर्तन बी0ए0 तृतीय वर्ष- दिनांक 09, 11, 19, 24 व 28 मई 2022 को एक विषय की तिथि में परिवर्तन बी०काम तृतीय वर्ष- दिनांक 18 व 20 मई 2022 को एक विषय की तिथि में परिवर्तन बी०एस०सी० तृतीय वर्ष- दिनांक 19, 24 व 28 मई 2022 को एक विषय की तिथि में परिवर्तन
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वैबसाईट (www.kunainital.ac.in) पर उपलब्ध है।