मंजिल दूर और सफर बहुत है,छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,मार डालती यह दुनिया कब की हमें लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!



मां की ममता मां जैसा इस दुनिया में कोई और कहा,
मां के आंचल से मिला सुख और कोई कहा,
बच्चों के चेहरे के पीछे की उदासी जान लेती हैं,
यह मां हैं जनाब जो बच्चों को उनसे ज्यादा जानती हैं,
मां जैसा इस दुनियां में और कोई कहा,
मां इस दुनियां की सबसे बड़ी योद्धा है,जो
अपने बच्चो के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं,
मां का प्यार बच्चो के लिए स्वर्ग है,मां के पैरो के नीचे जन्नत है,
तभी तो मां का दर्जा इस दुनियां में सबसे उपर हैं,
मां शब्द नही सुकून है,मां जन्नत का हमारा एक प्यारा सा फूल हैं,
मां के बारे में जीतना लिखो उतना कम है, क्योंकि
मां ही हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।
लेखक- खुशनुमा परवीन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।