पीसीपीएनडीटी कमेटी के सदस्यों को बधाई देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने जताई खुशी
नैनीताल जिले में लिंगानुपात 906 से 925 होने पर पीसीपीएनडीटी कमेटी के सदस्यों को बधाई देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने खुशी जताई। जिस पर उन्होंने जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने का निर्णय लिया । बृहस्पतिवार को श्रीमती जोशी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान बैठक में सीएमओ ने लिंगानुपात में वृद्धि होने पर
खुशी जताते हुए जागरूकता कार्यक्रमों में पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित करनेे की बात कही। उन्होंने बताया की मार्च 2020 तक लिंगानुपात एक हजार लड़कों पर 906 लड़कियाँ थी। दिसम्बर 2020 माह में यह लिंगानुपात बढ़कर 906 से 925 हो चुका है जो हम लोग के लिए बहुत खुशी की बात है। उन्होंने समस्त राजकीय व निजी चिकित्सालयों के पंजीकरण व नवीनीकरण को लेकर चर्चा की। इस दौरान सीएमओ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी धारी में अल्ट्रासाउंड पंजीकरण के लिए संस्तुति प्रदान की गई। अब प्रत्येक माह के हर मंगलवार को जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद अल्ट्रासाउंड संचालन प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ बैठक में समस्त निजी चिकित्सालयों के प्रकरणों पर चर्चा की गई । जिनके दस्तावेज पूर्ण किए जाने के निर्देश जारी किए गए। इस दौरान मुख्य चिकित्साा अधिकारी द्वारा प्रसव के दौरान मातृ मृत्यु की समीक्षा की गई । उन्होंने समस्त ब्लॉकों को निर्देशित किया कि प्रसव घर पर ना करा कर चिकित्सालयों में कराया जाएं। इसके साथ ही समस्त गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग की जाए। जिससे मातृ मृत्यु में कमी लाई जा सके।