मुख्य नगर आयुक्त/ सहायक अधिकारी एमसीएमसी विशाल मिश्रा ने एमसीएमसी कक्ष व कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :- मुख्य नगर आयुक्त/ सहायक अधिकारी एम.सी.एम.सी.विशाल मिश्रा ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में एमबीपीजी कालेज में एम.सी.एम.सी.कक्ष, कन्ट्रोल रूम एवं एमसीसी कक्ष का निरीक्षण किया।
श्री मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रत्येक कक्ष के बाहर फ्लैक्सी लगाई जाए उसमें कक्ष नम्बर, नोडल कार्यालय का नाम फ्लैक्सी में अंकन किया जाए, जिससे आने वाले लोगों को सुगमता से सूचना मिल सके। उन्होंने सभी कक्षों में कम्प्यूटर,फर्नीचर, विद्युत आदि की व्यवस्था भी सुचारू करने के निर्देश दिये। उन्होंने एमसीसी कक्ष निरीक्षण के दौरान कहा कि कक्ष में चेयर एवं सोफा आदि की व्यवस्था हेतु लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page