डी एस बी परिसर नैनीताल में चलाया गया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय सेवा योजना, डी. एस. बी.परिसर इकाई एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20फरवरी 2021को डी एस बी परिसर नैनीताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया , जिसमें सभी स्वयं सेवियों को 10.30बजे मां सरस्वती देवी की मूर्ति , न्यू आर्ट के समक्ष एकत्र कर रा से यो का परिचय तथा उद्देश्यों से अवगत करवाया गया। स्वयं सेवकों द्वारा ओल्ड आर्ट्स से होते हुए वनस्पति विज्ञान,संगीत विभाग,रसायन विभाग, भौतिक विज्ञान ,वाणिज्य विभाग एवम् शारीरिक शिक्षा के बाह्य परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया , स्वयं सेवी को इस वर्ष का पहला शिविर होने के कारण उनमें बहुत ही उत्सुकता थी ,शिविर का निर्देशन एवम् संयोजन डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कु वि.वि.नैनीताल एवम् डॉ .ललित चंद्र कार्यकर्म अधिकारी डी एस बी परिसर नैनीताल द्वारा किया गया । इस शिविर लगभग 50 स्वयं सेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया डॉ. विजय कुमार द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही रा से यो द्वारा परिसर में रक्त दान शिविर क आयोजन किया जाएगा।

Ad Ad

You cannot copy content of this page