सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन योजना में 1 करोड़ 5 लाख 50 हजार की दी स्वीकृति

The Chief Minister of Uttarakhand, Shri Trivendra Singh Rawat meeting the Minister of State for Youth Affairs and Sports (I/C) and Information & Broadcasting, Col. Rajyavardhan Singh Rathore, in New Delhi on November 24, 2017.
ख़बर शेयर करें
मुख्यमंत्री ने चंपावत के अंतर्गत 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन योजना में सिलिंगटाक में स्थित टी टूरिज्म हट की मरम्मत व्यू प्वाइंट, कैफेटेरिया, टिकिट हाउस तथा फैंसिंग कार्य के ले 105.50 लाख (1 करोड़ 5 लाख 50 हजार) की स्वीकृति दी है। यह राशि तीन चरणों में 40-40-20 प्रतिशत के आधार पर जारी की जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए 42.50 लाख की राशि अवमुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दी है।


