आयुक्त कुमाऊँ मण्डल/अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण दीपक रावत की अध्यक्षता में हुई 19वीं बोर्ड बैठक, इतने मामलों पर बनी सहमति

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – आयुक्त कुमाऊँ मण्डल/अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में 19वीं बोर्ड बैठक प्राधिकरण सभागार नैनीताल मंे आयोजित हुई। बैठक में सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय द्वारा प्राप्त प्रस्तावों को बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करते हुए विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कुल आय धनराशि रू0 5925.85 लाख एवं कुल व्यय धनराशि रू0 5400.00 लाख का प्राविधान प्रस्तावित एवं 35 प्रस्ताव बैठक में रखे।
बोर्ड बैठक में अध्यक्ष की अनुमति के उपरान्त वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कुल आय धनराशि रू0 5925.85 लाख एवं कुल व्यय धनराशि रू0 5400.00 लाख का प्राविधान प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके आलावा विभिन्न 35 प्रस्ताव के सापेक्ष लगभग 20 पर सहमति प्रदान की गई। इसके आलावा जनपद नैनीताल को सुगम एवं सुदृढ़ बनाये जाने एवं ट्रैफिक जाम की समस्या के निराकरण हेतु जिलाधिकारी नैनीताल/उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा करते हुए अवगत कराया जिस पर अध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण द्वारा सैंद्वान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जिलाधिकारी वंदना, मुख्य वित्त अधिकारी पूजा नेगी, कोषाधिकारी स्मिता जोशी, सचिव एलडीए उधमसिंह नगर एनएस नग्नयाल, एएई राजेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता पेयजल मृदुला सिंह के आलावा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page