एलबीएस के रक्तदान शिविर में 19 यूनिट किया रक्तदान

ख़बर शेयर करें



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा रोवर्स रेंजर्स प्रकोष्ठ, कीड़ा विभाग, रेड रिबन क्लब एवं मेरा सपना मेरी कोशिश के तत्वाधान में सोबन सिंह जीना राजकीय बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के ब्लड बैंक के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे ने छात्र-छात्राओं और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान कर समाज उपयोगी मानवता के जीवन रक्षा सम्बंधित कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सी. एस. ह्यांकी के द्वारा रक्तदान शिविर में ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर और वेट आदि की जांच कर रक्तदान कराया गया। स्वास्थ विभाग की कोरोना जॉच टीम द्वारा कोविड-19 जॉच के उपरान्त रक्तदान शिविर में 76 से अधिक रक्तदाताओं ने प्रतिभाग किया जिसमें से समस्त जांचों के उपरांत 19 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाता डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. पूनम मियान, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. सुनील पंत, कमल पाण्डे, पंकज तिवारी, त्रिलोचन पाठक, हेम चन्द्र शर्मा, सौरभ भट्ट, सूरज सिंह मेहरा, दीपा दानू, महेश सिंह, सुनील सिंह बिष्ट, श्रीनिवास कोहली, आकाश कश्यप, जय नेगी, महिमा उप्रेती, सचिन फुलारा एवं डॉ. हेम चन्द्र आदि महाविद्यालय प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों और स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कैम्पस एम्बेसडर रोवर्स रेंजर्स प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. गीता तिवारी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. रीता तिवारी, डॉ. वशुंधरा लसपाल, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. रवीश त्रिपाठी, डॉ. शुभ्रा कांडपाल, डॉ. हरीश जरमाल, डॉ. किरन जोशी, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. भगवती देवी, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, दीपक फुलारा, प्रकाश चंद्र पपनै, हिमांशु जोशी, भुवन चन्द्र सनवाल, जयपाल, गणेश दत्त जोशी, राकेश कुमार, उमाशंकर दुम्का, ब्लड बैंक टीम के तकनीशियन और काउंसलर सरिता रावत, अंजलि सिंह, गिरीश मोनी, सोनाली, सुरेश पाठक, विशन सिंह रौतेला, भरत, मेरा सपना मेरी कोशिश सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष त्रिलोचन पाठक उर्फ रिंकू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन एवं व्यवस्था राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page