टीएचडीसीआईएल में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लिए आयोजित हुआ कोविड टीकाकरण कैंप

ख़बर शेयर करें

टीएचडीसीआईएल में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लिए आयोजित हुआ कोविड टीकाकरण कैंप

ऋषिकेश-: टीएचडीसीआईएल में कार्यरत 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के कर्मचारियों, उनके परिवारों व संविदा स्टाफ को कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया | प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक चले इस कैंप में लगभग 700 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई जिसमे कारपोरेशन में काम करने वाले कर्मचारी, उन पर आश्रित परिवार के सदस्य व संविदा स्टाफ शामिल थे | श्री विजय गोयल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) ने अभियान का दौरा किया व टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने का आग्रह किया | टीकाकरण अभियान का मार्गदर्शन श्री वीर सिंह, महाप्रबंधक (का. एवं प्रशा.) द्वारा किया गया | यह अभियान डॉ विभा चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टीएचडीसी की देख रेख में संपन्न हुआ |

यह भी पढ़ें -  फूलदेई' प्रकृति के संवर्धन एवं संरक्षण का लोकपर्व है: भरत गिरी गोसाई

उल्लेखनीय है की टीएचडीसीआईएल द्वारा अप्रैल माह में भी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए टीकाकरण का आयोजन कारपोरेशन के विभिन्न कार्यालयों तथा प्रोजेक्ट्स में करवाया जा चुका है |

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह 'ग' में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के 365 रिक्त पदों तथा राजस्व उपनिरीक्षक भर्ती

टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page