बुर्का पहनकर आए ग्राहक और चुरा ले गए पीतल और स्टील की परात

ख़बर शेयर करें
नैनीताल :-02 अप्रैल को वादी प्रतीक मित्तल पुत्र अमोद कुमार मित्तल निवासी 3/13 कसेरा लाईन, तहसील रामनगर, जिला नैनीताल द्वारा अपनी दुकान/गोदाम मौहल्ला पैठपड़ाव, रामनगर, जिला नैनीताल मे बुर्का पहनकर आयी महिलाओं द्वारा ग्राहक बनकर दुकान से 15 किलो पीतल की परात के कट्टे को बुर्के के अन्दर छिपाकर अपने साथी मोटर साईकिल सं0 UP21CL- 3010 के चालक के साथ चोरी कर ले जाना तथा पुनः 02 अप्रैल को उक्त विपक्षीगणो को पुनः बाजार में देखे जाने पर* शिकायत थाने पर दी। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-121/24 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।  
  उक्त अभियोग के निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मामले के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी रामनगर को दिये गये निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अरूण सैनी नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा CCTV कैमरों एवं अन्य आस-पास पूछताछ पर 02 महिला सहित कुल- 03 लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

You cannot copy content of this page