जिले के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए डीएम सविन बंसल ने किया जैनरिक जनऔषधि केन्द्रों का शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें

जैनरिक जनऔषधि केन्द्र

नैनीताल/हल्द्वानी – आम जनमानस निर्बल वर्ग को सस्ती दामों पर दवायेें उपलब्ध कराने का वादा प्रशासन ने पूरा किया। सुशीला तिवारी चिकित्सालय के साथ ही अब बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल व संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में जैनरिक दवायें होंगी उपलब्ध व शीघ्र किया जायेगा जैनरिक जनऔषधि केन्द्रों का होगा शुभारम्भ।


जनस्वास्थ्य के प्रति बेहद गम्भीर एवं संजीदा जिलाधिकारी श्री सविन बंसल आम जनमानस व गरीब तबके को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सस्ती दवायें मुहैया कराने हेतु लगातार प्रयत्नशील रहे हैं। श्री बंसल ने गत वर्ष रेडक्रास द्वारा संचालित जनऔषधि केन्द्रों मे वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितता के चलते जन औषधि केन्द्रों का संचालन निरस्त कर शासन से स्पेशल आॅडिट कराया गया। बन्द जनऔषधि केन्द्रों को बीपीपीआई के माध्यम से पुनः संचालित किया जा रहा है जिसमे जनता को 60 से 80 प्रतिशत कम दामों पर जैनरिक दवायें उपलब्ध होंगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि चारों जनऔषधि केन्द्रो का बीपीपीआई से स्वीकृति मिल चुकी है पारदर्शिता के साथ टेण्डर प्रक्रिया सम्पन्न होकर कार्यादेश जारी हो चुके है साथ ही जैनरिक दवायें बीपीबीआई से प्राप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि प्रदेश का पहला बीपीपीआई द्वारा स्वयं संचालित सुशीला तिवारी जनऔषधि केन्द्र का अक्टूबर में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा शुभारम्भ किया जा चुका है। अब बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल व संयुक्त चिकित्सालय रामनगर चारों प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्रों का शुभारम्भ शीघ्र स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियोें द्वारा किया जायेगा।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि सभी जनऔषधि केन्द्र बीपीपीआई के निर्देशन एवं गाइडलाइन पर चलाये जायेंगे। इनकी मानिटरिंग प्रशासन के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्साधीक्षक द्वारा की जायेगी। उन्होने कहा कि हमारा मुख्य उददेश्य है कि आम जनता व गरीब तबके को सस्ती एवं सभी प्रकार की दवायें उपलब्ध हों।
जिलाधिकारी श्री बंसल आम जनमानस के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील एवं संजीदगी से कार्य कर रहे है उनके द्वारा जनपद की स्वास्थ्य सेवायें बेहतर एवं सुचारू बनाये रखने के लिए चिकित्सालयों मे सभी आवश्यक सुविधायें दवायें एवं आधुनिकतम उपकरणो के साथ ही ढांचागत सुविधाये बढाई हैै।


You cannot copy content of this page