कृषकों को जनपद में उत्पादित मडुवा को क्रय करने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा क्रय केंद्र किए जा रहे हैं संचालित-मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी

ख़बर शेयर करें

भीमताल/नैनीताल – मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद नैनीताल के सभी कृषकों को जनपद में उत्पादित मडुवा को क्रय करने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा विकासखंड बेतालघाट में क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें विकासखंड बेतालघाट सहकारी समिति बर्धाे समिति सचिव गणेश सिंह जेड़ा जिनका मोबाइल नंबर 9837508337 तथा सहकारी समिति चापड के समिति सचिव बृज मोहन कोली का मोबाइल नंबर 6397466530 व हल्द्वानी सहकारी समिति के सचिव पूरन चंद कश्मीरा जिनका मोबाइल नंबर 7500536350 नंबरों पर संपर्क कर मडवा को उपरोक्त क्रय केंद्रों पर विक्रय कर राज्य सरकार की योजना का लाभ अधिक से अधिक उठाएं। डॉ. तिवारी ने कहा कि क्रय केंद्रों पर मडुवा की क्रय दर 35.78 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित है तथा क्रय केंद्रों पर उत्तम गुणवत्ता का मडुवा का ही क्रय किया जाएगा। कृषकों को मडुवा का भुगतान सहकारिता विभाग द्वारा 24 से 48 घंटे के अंदर पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उनके बचत खाते में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां नैनीताल तथा मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल से संपर्क कर सकते हैं।

जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page