प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया-एनयूजेआई के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। सरोवर नगरी में सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को  नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया-एनयूजेआई के जिलाध्यक्ष डॉ नवीन जोशी की के नेतृत्व में पत्रकारों ने  ज्ञापन सौंपा उससे पूर्व सीएम धामी का संगठन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया नैनीताल में पत्रकारों के लिए विगत वर्षों में पत्रकार आवासीय कॉलोनी की घोषणा पर सकारात्मक कदम उठाने, प्रदेश भर में पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा, बीमा देने के लिए विशेष योजना चलाने, आयुष्कान कार्ड बनवाने, पत्रकारों को कोरोना काल में अग्रिम पंक्ति में योगदान देने के लिए कोरोना योद्धा के रूप प्रतिष्ठा व कोरोना भत्ता देने, पत्रकरो के बच्चो के लिए प्रदेश भर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा या फीस में छूट एवं उच्च शिक्षा के लिए सस्ती-शासकीय दरों पर अनुदान सहित ऋण देने की व्यवस्था करने, नैनीताल क्लब सहित राज्य के अतिथि गृहों में पत्रकारों के लिए स्थानीय स्तर पर कक्षों की उपलब्धता के लिए सूचना निदेशालय एवं राज्य संपत्ति विभाग से कक्ष आवंटन की व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की गई। इस मौके पर ज्ञापन सोंपने वालों में नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, जिला उपाध्यक्ष गौरव जोशी, जिला महिला उपाध्यक्ष कंचन वर्मा नरेश कुमार दामोदर लोहनी, मुनीब रहमान दीपक कुमार, सुरेश कांडपाल, तेज सिंह, मनीष कुमार, संतोष बोरा, पंकज कुमार व आकांक्षी, तनुजा पांडे, हिमानी रौतेला, गुंजन मेहरा सीमा नाथ दीप्ति बोरा सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page