श्री रामलीला कमेटी ब्लॉक की इस बैठक में रामलीला के विषय में हुई विस्तृत चर्चा

ख़बर शेयर करें



आज श्री रामलीला कमेटी ब्लॉक की एक आम बैठक की गई, जिसमें रामलीला के विषय में चर्चा की गई।
श्री रामलीला कमेटी ब्लॉक के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश कुमार जोशी ने बताया कि, 2021 में रामलीला के बारहवें वर्ष पारायण के पश्चात 2 वर्ष के लिए रामलीला मंचन को विश्राम दिया गया था, जिसे इस वर्ष से पुनः शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने लोहरिया साल तल्ला/मल्ला, भगवानपुर, हिम्मतपुर समेत समस्त क्षेत्रीय जनता जनार्दन से अपील की है कि, सभी अपना सहयोग देकर इस पावन रामकार्य को सफल बनाएं।
श्री जोशी ने बताया कि कमेटी द्वारा शीघ्र ही रामलीला की तालीम शुरू की जायेगी।
बैठक में अजय डंगवाल, सुभाष जोशी (शम्भू), दीपक नेगी, तेजपाल भंडारी, भास्कर साह, त्रिलोक पतलिया, महिपाल मेहता, दिनेश नेगी, राकेश थापा, नीलेश जोशी, हर्षवर्धन, प्रखर जोशी, मोहित आर्य, योगेश भोज आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
श्री रामलीला कमेटी ब्लॉक के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश कुमार जोशी ने बताया कि, 2021 में रामलीला के बारहवें वर्ष पारायण के पश्चात 2 वर्ष के लिए रामलीला मंचन को विश्राम दिया गया था, जिसे इस वर्ष से पुनः शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने लोहरिया साल तल्ला/मल्ला, भगवानपुर, हिम्मतपुर समेत समस्त क्षेत्रीय जनता जनार्दन से अपील की है कि, सभी अपना सहयोग देकर इस पावन रामकार्य को सफल बनाएं।
श्री जोशी ने बताया कि कमेटी द्वारा शीघ्र ही रामलीला की तालीम शुरू की जायेगी।
बैठक में अजय डंगवाल, सुभाष जोशी (शम्भू), दीपक नेगी, तेजपाल भंडारी, भास्कर साह, त्रिलोक पतलिया, महिपाल मेहता, दिनेश नेगी, राकेश थापा, नीलेश जोशी, हर्षवर्धन, प्रखर जोशी, मोहित आर्य, योगेश भोज आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

You cannot copy content of this page