नेहरू वर्ड युवा केंद्र संगठन की ओर से आयोजित की गई जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद 2024

ख़बर शेयर करें

युवा केंद्र संगठन की ओर से आयोजित की गई जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद 2024 ।राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग।नैनीताल के अलावा पिथौरागढ और अल्मोड़ा जनपदों के युवाओं ने आनलाइन किया प्रतिभाग।

नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीययुवा संसद 2024 में जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के युवाओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया भारत कोविश्व नेता बनाना ओर भारत की आर्थिक शक्ति को बढ़ाने में युवा उद्यमियों की भूमिका आत्मनिर्भरता सेविकसित भारत तक जैसे विषयों पर भाषण दिए गए। जनपद नैनीताल, पिथौरागढ, अल्मोड़ा, जनपद के यूवाद्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया ।

नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ भाषण प्रतियोगिता में अनुष्का रावत, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थानप्रियंका जोशी ने प्राप्त किया एवं नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा प्रतिभागियों में प्रथम स्थान अभिशेख नेगी एवं द्वितीयस्थान लता हर्बोल ने प्राप्त किया। उसकी प्रकार नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल से प्रथम स्थान निहारिका नेगी वद्वितीय स्थान लक्सा उप्रेती ने प्राप्त किया नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से आयोजित की गई जिलास्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद 2024 जिला युवा आधिकारी श्री योगेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथमस्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग करेंगे एवं राष्ट्रीय पुस्कार की धनराशि प्रथम,द्वितीय व तृतीय को क्रमशः दो लाख एक लाख 50 हजार और 50-50 हजार के दो सांत्वना पुस्कार दिएजाएंगे। निण्णायक की भूमिका डा० किशोर पन्त, श्रीमती मीनाक्षी त्रिपाठी, व अमित जोशी, साहित्यकार ललितशौर्य,व डीएसबी कैंपस नैनीताल के एन०एसoएस० के प्रभारी डा० विजय कुमार ने निभाई। जिला युवाअधिकारी श्री योगेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ के घनश्याम व स्वयं सेवकस्वेता जोशी, अंकित भण्डारी सुमन, कार्यक्रम सहयोग दिया गया।

You cannot copy content of this page