डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम की ली समीक्षा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में चल रहे कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम की गुरूवार को कैम्प कार्यालय में से समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोविड वैक्सीनेशन स्थलों की संख्या में आवश्कयतानुसार इजाफा किया जाये तथा कोल्ड चेन वेक्सीनेशन सेंटरों पर पर्याप्त पाॅवर बेकअप रखा जाये और आवश्यकता होने पर जनरेटर की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि आगे की कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु सभी तैयारियों अभी से पूरी कर ली जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों के कार्मिकों का भी शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाये। स्वास्थ्य सलाह के आधार पर जिनका टीकाकरण नहीं किया जा रहा है, उन व्यक्तियों का डाटा भी रखा जाये। जनपद के कोविड पोजीटिव प्रकरणों का गहनता से अध्ययन एवं जाॅच की जाये। उन्होंने कोविड-19 पोजीटिव की उच्च दर वाले राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की रेण्डम चैकिंग करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये। उन्होंने कोविड-19 जाॅच सम्बन्धी कार्य में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करने के निर्देश राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भागीरथी जोशी ने बताया कि जनपद में सीएचडब्ल्यू कोविड-19 वेक्सीनेशन की प्रथम डोज़ हेतु निर्धारित लक्ष्य 10673 के सापेक्ष 8479  लोगों को प्रथम डोज़ लग चुकी है। उन्होंने बताया कि सैकण्ड डोज़ हेतु निधारित लक्ष्य 1524 के सापेक्ष 1223 लोगों को द्वितीय डोज़ लग चुकी है। उन्होंने बताया कि फ्रण्ट लाइन वर्कर्स के निर्धारित लक्ष्य 8583 के सापेक्ष 6608 व्यक्तियों को वेक्सीन लग चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में 16310 लोगों का वेक्सीनेशन हो चुका है।  

You cannot copy content of this page