डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी –  जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने गुरूवार को कैम्प कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। फरियादियों ने पेयजल, सड़क, तहसील दिवस के आयोजन, विधवाओं को राष्ट्रीय पारिवारिक सुरक्षा का लाभ दिलाने, दिव्यांग पेंशन हर महीने दिये जाने की व्यवस्था, पीआरडी जवानों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने से सम्बन्धित 60 से अधिक समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करायी।
 शिविर कार्यालय में पीआरडी जवानों ने रोजगार दिलाने हेतु सामूहिक मांग की, निहार जन सेवा समिति ने गफूर बस्ती व वनभूलपुरा में रेलवे द्वारा जारी नोटिस के सम्बन्ध में, पार्षद शकील अहमद ने इन्द्रानगर वार्ड न.32 में अमृत योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन की खुदाई वाली जगह का निर्माण कराने, विकास खण्ड ओखलकाण्डा मल्ला के पूर्व प्रधान खीम सिंह बिष्ट ने तोक अलाईजल में जल संस्थान एवं कृषि विभाग के द्वारा चाल-खाल तोड़कर वित्तीय धनराशि का दुरूपयोग करने, ग्राम सभा गड़गड़ी तल्ली में पेयजल संम्बन्धित ग्रामीणों द्वारा पेयजल लाईन का पुनः निर्माण कराने, बहादुर सिंह मेहता ने हरीशताल, पिन्थली, चैकुनिया में सड़क एवं पेयजल के सम्बन्ध में, प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा जीएसटी से व्यापार में हो रही समस्याओं से निराकरण के सम्बन्ध में, जितेन्द्र सिंह राहुल ने छड़ायल, मंगला विहार आदि में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगवाने, जितेन्द्र राणा ने भीमताल झील में जेटी के उचित रखरखाव के सम्बन्ध में, नवीन भट्ट ने हरीश ताल में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ठैकेदार द्वारा भुगतान न देने के सम्बन्ध में, जितेन्द्र चिलवाल ने ग्राम सभा गरगड़ी तल्ली में पेयजल लाइन के पुर्नगठन के समबन्ध, गंगा देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास चाहने सम्बन्धी  अपनी समस्या रखी।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल ने अधिकारियों के लिए निर्देश दिए कि मौके पर समाधान न होने वाली समस्याऐं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को हस्तान्तरित की जा रही हैं। सभी अधिकारी हस्तान्तरित की जा रही समयाओं का प्राथमिकता से समाधान करना सुनिश्चित करें।  

You cannot copy content of this page