उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को लेकर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने ली महत्वपूर्ण बैठक
नैनीताल -जिलााधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आज कलेक्टेट सभागार में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण को लेकर जनपद स्तर पर गठित समिति सदस्यों के साथ लंबित एवं प्राप्त आवेदनो के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई । समीक्षा बैठक में जनपद स्तर पर गठित समिति के सदस्यों के पदाधिकारियों ने जो आवेदन किन्ही कारणों से निस्तारित नहीं हो पाए उन आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात समीक्षा बैठक के दौरान रखी|
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री अशोक कुमार को निर्देश दिए हैं कि आंदोलनकारियों से संबंधित जो भी प्राप्त आवेदन या लंबित प्रकरण है उनका भली-भांति परीक्षण करने के उपरांत एवं नए शासनादेश के अनुसार शीघ्र निस्तारण करने की आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, समिति के सदस्य डॉ बलबीर सिंह, डॉ केदार पलडिया, जगमोहन चीलवाल, डॉ सुरेश डालाकोटी, डॉ बालम सिंह बिष्ट, डा0धनेश्वरी घड़ियाल, केएल आर्य, बलवीर सिंह, नवीन नथानी, गोपाल सिंह रावत, आनंद बिष्ट. नंद किशोर पांडे के साथ ही संबंधित अधिकारी उपस्थित थे!