पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा संस्कृत विभाग डीएसबी परिसर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ लज्जा भट्ट गीता रत्न पुरस्कार से हुई सम्मानित

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – संस्कृत विभाग डीएसबी परिसर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर लज्जा भट्ट को गीता रत्न पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है । पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो महावीर अग्रवाल ने इस आशय का सम्मान पत्र जारी किया है ।डॉक्टर लज्जा भट्ट संस्कृत में डी लिट भी कर चुकी है ।डॉक्टर लज्जा भट्ट को पुरुस्कार मिलने पर प्रो. नीता बोरा, निदेशक संकायाध्यक्ष प्रो चित्रा पांडे ,प्रो पदम बिष्ट ,प्रो रजनीश पांडे ,प्रो संजय पंत डीएसडब्ल्यू ,प्रो जया तिवारी विभागाध्यक्ष ,डॉक्टर एच एन पनेरू सहित कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी, महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ,प्रो नीलू लोधियाल ,डॉक्टर दीपक कुमार , डॉ संतोष कुमार, डॉ दीपाक्षी जोशी , डॉ दीपिका गोस्वामी, डॉ पैनी जोशी ,प्रो अनिल बिष्ट , डॉ उमंग सैनी ,डॉ सीमा चौहान ,डॉ दीपिका पंत ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है

Ad Ad

You cannot copy content of this page