डॉ० आर.एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में दो दिवसीय “Climate Change Adaptation & Disaster Risk Reduction for Resilient Future” विषयक कार्यशाला का किया जायेगा आयोजन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- एटीआई के संयुक्त निदेशक (प्र0) प्रकाश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ० आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में 06 व 07 नवम्बर, 2023 की अवधि में 02 दिवसीय “Climate Change Adaptation & Disaster Risk Reduction for Resilient Future” विषयक कार्यशाला का आयोजन अकादमी, नैनीताल में किया जाना सुनिश्चित है। हिमालयी राज्यों की आपदाओं के परिप्रेक्ष्य में होने वाली इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय स्तर का है। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 150 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य निरन्तर जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं के न्यूनीकरण एवं पर्वतीय राज्यों को आपदा मुक्त बनाये जाने हेतु गहन मंथन एवं भविष्य को आपदाओं के प्रति सजक बनाना है। अकादमी में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अधिशासी निदेशक तथा वरिष्ठ संकाय सदस्यों सहित राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।

Ad Ad

You cannot copy content of this page