डीएसबी कैंपस की डॉ. लज्जा भट्ट को दिया जायेगा टीचर ऑफ द ईयर 2023 का पुरस्कार और प्रो. गीता तिवारी होंगी एक्सीलेंस इन रिसर्च अवार्ड 2023 से सम्मानित

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं यूनिवर्सिटी के डी एस बी कैंपस रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर गीता तिवारी को एक्सीलेंस इन रिसर्च अवार्ड 2023 से सम्मानित किया किया जायेगा । संस्कृत विभाग की डॉक्टर लज्जा भट्ट ने टीचर ऑफ द ईयर 2023 पुरस्कार प्राप्त होगा । दोनों प्राध्यापकों कों यह पुरस्कार देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल में 29 अक्टूबर दिन रविवार को यूनिवर्सिटी देहरादून में प्रदान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर गीता तिवारी को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड पूर्व में मुख्यमंत्री के हाथो मिल चुका है ।कार्यक्रम यूकॉस्ट , यूसर्क,ओ एन जीसी ,डी आई टी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है । फेस्टिवल 27अक्टूबर से प्रारंभ होगा । वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व शोध छात्र तथा वर्तमान में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर बलवंत रावत को टीचर्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा ।डॉक्टर रावत ने स्वर्गीय डॉक्टर आर एस रावल तथा प्रो ललित तिवारी डी एस बी परिसर के निर्देशन में पी एच डी कर चुके है तथा ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून में सहायक प्रोफेसर है
कूटा ने प्रो. गीता तिवारी , प्रो.डॉक्टर लज्जा भट्ट ,डॉक्टर बलवंत रावत को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है ।

Ad Ad

You cannot copy content of this page