डीएसबी परिसर नैनीताल ने वाणिज्य संकाय की द्वितीय वरीयता सूची की जारी

ख़बर शेयर करें

वाणिज्य संकाय , ‌डीएसबी परिसर नैनीताल,ने द्वितीय वरीयता सूची जारी की। दिनांक 10 अगस्त 2022 से बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार द्वितीय वरीयता सूची की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। द्वितीय वरीयता सूची जिसमें सामान्य की मेरिट 68.33अनुसूचित जाति की 59.2अन्य पिछड़ा वर्ग 62.6 अनुसूचित जनजाति 59.8 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 61.2 निर्धारित हुई।वरीयता सूची अभ्यर्थियों द्वारा विश्वविद्यालय के पोर्टल पर दी गई सूचना के आधार पर निर्धारित की गई है। वरीयता सूची में चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए प्रवेश समिति के समक्ष दिनांक 10 अगस्त 2022 से 13अगस्त 2022 तक सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना होगा तभी प्रवेश सुनिश्चित होगा, ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षित श्रेणी से हैं उन्हें अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ जाति प्रमाण पत्र मूल तथा उसकी स्वप्रमाणित छायाप्रति भी प्रस्तुत करनी होगी इसके अतिरिक्त एक एंटी रैगिंग शपथ पत्र तथा ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं के बाद अंतराल किया है उन्हें नोटरी का शपथ पत्र तथा अंतराल अवधि का चरित्र प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित अवधि के पश्चात तृतीय वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी जिसमें द्वितीय वरीयता सूची में आए अभ्यर्थियों का प्रवेश हेतु दावा मान्य नहीं होगा। प्रवेश समिति के संयोजक डॉ विजय कुमार ने बताया की प्रवेश प्रक्रिया वाणिज्य विभाग में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संपन्न होगी।

You cannot copy content of this page