5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में आठ दिवसीय सेलिंग एक्सपीडिशन (मेन्यू ) कैंप का किया जा रहा आयोजन

ख़बर शेयर करें

5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में नैनी झील में आठ दिवसीय सेलिंग एक्सपीडिशन (मेन्यू ) कैंप-2022 का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 29 अगस्त 2022 तक जारी रहेगा। 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल बोटपूल में चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर रहे 40 एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रकार की सेलिंग और बोटपुलिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक्सपीडिशन का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को डीके व्हेलर (पुलिंग), विंड सर्फर, इन्टरप्राइज, कयाक, डीके व्हेलर (सेलिंग) और असॉल्ट आदि प्रकार की नौकाओं के संचालन का प्रशिक्षण देना तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के नियमों से अवगत करवाना है। प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को विषम परिस्थितियों में नौसंचालन के गुर सिखाए जाएँगे।

इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत बलूनी, चीफ नितेश चंद्रा, पेटी ऑफिसर सतीश, पेटी ऑफिसर सुरेंद्र, पेटी ऑफिसर राजीव, एल लॉग सुंदर सिंह , कमलेश जोशी, टी बी गुरंग, हिमांशु, सोबिन, गोपाल सिंह, दीपक, महेश, विजय नयाल आदि सहयोग दे रहे है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page