भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात व्यय प्रेक्षक प्रांशत कुमार सिन्हा ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात व्यय प्रेक्षक श्री प्रांशत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने राजनैतिक राज्य एंव क्षेत्रीय दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार में प्रसारित विज्ञापनों इलेक्ट्रानिक, सोशल, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर एंव फेसबुक पर पैनी नजर रखे जाने के निर्देश एमसीएमसी में तैनात सहायक नोडल अधिकारियों एवं कार्मिकों को दिये।
श्री सिन्हा ने एमसीएमसी द्वारा रिटर्निंग आफिसर को भेजे जाने वाले नोटिसों उनके प्रतिउत्तर एंव एमसीएमसी द्वारा मीडिया प्रमाणन हेतु दी जा रही अनुमतियों से सम्बन्धित पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया। उन्होने सोशल मीडिया, एफएम रेडियों समेत विभिन्न इलेक्टानिक चैनलों पर प्रसारित चुनाव प्रचार सम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने प्रत्याशियों द्वारा विज्ञापनों पर व्यय का ब्योरा आरओ समेत लेखा टीम को तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि एमसीएमसी द्वारा दैनिक सूचनाओं की रिपोर्ट समय पर भिजवाई जाय साथ ही प्रत्याशियों एंव दलों द्वारा खर्च की गई धनराशि का ब्योरा प्रत्याशियों के खातों भी अंकित कराये जाने हेतु सूचनाऐं मेल तथा एमसीएमसी ग्रुप के माध्यम से प्रस्तुत किये जाय।
व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत चलाई जा रही गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि एमसीएमसी के माध्यम से रिटर्निंग आफिसर के भेजे जाने वाले नोटिसों के निस्तारण में तेजी से आवश्यक कार्यवाही की जाय। निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी सैल में लगाये गये टीवी सेटों पर चुनावी गतिविधियों की रिकॉर्डिंग कार्यो का ब्योरा रखे जाने को कहा। इसी दौरान सहायक नोडल अधिकारी/सहायक निदेशक सूचना प्रकाश सिंह भण्डारी, शिल्पी पंत, केएल टम्टा, तथा एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों द्वारा मीडिया प्रमाणन एंव अनुवीक्षण समिति के विभिन्न क्रिया कलापों से व्यय प्रेक्षक को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।

You cannot copy content of this page