निर्वाचन :-स्वीप टीम धारी द्वारा नया कैंपेन ” वोट करेगा धारी ” के नाम से किया विमोचन

ख़बर शेयर करें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी व ए.टी.एम.पदमपुरी (विकासखंड- धारी) में विभिन्न कार्यक्रम।रामगढ़ विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासी मतदाताओं से वार्ताऔर उनका विवरण प्राप्त किया गया।मतदान के प्रति उनको जागरूक किया गया। बेतालघाट विकासखंड के मिनी स्टेडियम में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम और निर्वाचन शपथ।राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर विकासखंड रामनगर में मतदाता शपथ एवं कार्यक्रम। विकासखंड धारी के 50% से कम मतदान वाले बूथों पर मतदाता शपथ। रामगढ़ विकासखंड के 56- भद्यूनी बूथ पर कम मतदान वाले बूथ पर मतदाता जागरूकता शपथ। पेट्रोल पंप पर भी मतदाता जागरूकता संदेश। राजकीय इंटर कॉलेज मोहान विकासखंड रामनगर में मतदाता जागरूकता शपथ।रामनगर के क्यारी गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। विकासखंड ओखलकांडा में मतदाता जागरूकता शपथ के अंतर्गत 41- भनपोखरा, 40- पश्याँ और 32- डेफ्टा में मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम।जी.पी.एस. पवलगढ़, 60 -कालाढूँगी में शपथ कार्यक्रम।5-आशा निकेतन पत्तापानी में मतदान शपथ। भीमताल विकासखंड के रा. प्रा.वि.गाँजा, देवीधुरा, पनिया मेहता और हाई स्कूल ओखल कांडा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम।कोटा हुआ विकासखंड की 50% से कम मतदान वाले क्षेत्र के सूचना एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सभी भूतों पर मतदाता शपथ नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी श्री विशाल मिश्रा आईएएस द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में नौकर नाटक मेहंदी प्रतियोगिता मतदाता शक्ल बोर्ड प्रिंटिंग मतदाता की तरह संदेशों का महत्व प्रसारण श्री मुकेश सिंह नेगी जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी जिला नैनीताल द्वारा मतदाता जागरूकता अपील श्री जगमोहन सोनी मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद नैनीताल द्वारा मतदाता जागरूकता अपील हल्द्वानी विकासखंड के ब्लॉक समन्वयक द्वारा अनेक प्रवासी मतदाताओं से बातचीत एवं उनका विवरण प्राप्त किया गया। पदमपुरी धानाचूली विकासखंड धारी में पोस्टर्स एवं स्टिकर्स के द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम साथ ही संपूर्ण जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रवासी मतदाताओं से मतदान के अपील। विकासखंड रामगढ़ के बोरा कोट में मतदाता शपथ।ओखलकांडा में पोस्टर्स अभियान एवं मतदाता जागरूकता। विकासखंड धारी में पशुपालन विभाग का मतदाता जागरूकता अभियान एवं भित्ति चित्र निर्माण कार्यक्रम। विकासखंड ओखलकांडा के एस.एच.जी. झड़गांव मल्ला में शपथ ग्रहण। 50प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्र तुषराड़ में एस.एच.जी. की महिलाओं के द्वारा साथ में ग्राम पंचायत कुकना विकासखंड ओखलकांडा में विभिन्न कार्यक्रम।विकासखंड धारी के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। विकासखंड बेतालघाट के रा. बा.इ.का. बेताल घाट में प्रधानाचार्या द्वारा प्रवासी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और वार्ता भी की गई। जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रवासी मतदाताओं से विभिन्न माध्यमों से अपील। Oath सेरेमनी परिवहन कार्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संपादन।जिलाआइकॉन स्वीप नैनीताल श्री हितेश जोशी से मुलाकात कर उनके द्वारा मतदान जागरूकता हेतु सोशल मीडिया पर अपील।बनभूलपुरा क्षेत्र के गांधीनगर एरिया में मतदान जागरूकता कार्यक्रम। तारीख विकासखंड के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान ए्वं शपथ ग्रहण कार्यक्रम। रीफ परियोजना के तत्वावधान में ग्राम पंचायत दोगड़ा और सूर्याजाला (विकासखंड भीमताल) में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड बेतालघाट में मतदाता जागरूकता शिविर। स्वीप टीम धारी द्वारा नया कैंपेन ” वोट करेगा धारी ” के नाम से विमोचन। रा.इं. कॉ. ढिकुली और रा.इ.का. पाटकोट आदि, विकासखंड रामनगर में मतदाता जागरूकता शपथ।धारी विकासखंड के रा. इं. का.गुनियालेख में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

You cannot copy content of this page