निर्वाचन:- “वेक अप मैसेज” के माध्यम से कर रहे मतदाताओं को जागरूक- मुख्य विकास अधिकारी

ख़बर शेयर करें

आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं को व्हाट्सएप एवं एसएमएस के माध्यम से वेक अप मैसेज भेजे जा रहे हैं ।

जिला स्वीप नैनीताल के नोडल अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि, मतदाताओं को जागरूक करने एवं इस बार अपने मतदान केंद्र पर वोट करने के लिए आने के प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘वेक अप मैसेज’ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

     उन्होंने कहा कि जनपद नैनीताल के दुर्गम क्षेत्र एवं कम मतदान करने वाले क्षेत्र के ऐसे मतदाता जो अपने गांव से अन्यत्र नौकरी करने या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से बाहर गए हैं, उन्हें इस बार अपने गांव के मतदान केंद्र पर वोट देने हेतु आने के उद्देश्य से व्हाट्सएप एवं एसएमएस से संदेश भेजे जा रहे हैं । 

     स्वीप टीम के सदस्य गौरीशंकर काण्डपाल के अनुसार मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र के बी एल ओ के माध्यम से संदेश भेजें जा रहे हैं, जिनमें 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के द्वारा वोटर आईडी कार्ड बनाने तथा इस बार अपने मतदान केंद्र में वोट देने जरूर आने के संदेश शामिल है।
प्रिय मतदाता !

  1. इस बार अपने घर पर वोट देने जरूर आएं ।
  2. समय न गवाएं , जल्द से जल्द वोटर आईडी कार्ड बनाएं !
  3. आखरी मौका हाथ से न गवाएं ! जल्द से जल्द वोटर आईडी कार्ड बनाएं !
  4. अब किसका इंतजार है ? वोटर आईडी कार्ड बनाने का अवसर जाने को तैयार है !
  5. अबकी बार ! वोट देंगे परिवार के साथ !!

You cannot copy content of this page