बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों में नवीन प्रवेश, पुन: पंजीकरण और असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी

ख़बर शेयर करें

इग्नू द्वारा  जुलाई 2021 सत्र के लिए बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों (सेमेस्टर वाले कार्यक्रमों को छोड़कर) में नवीन प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर  2021 कर दी गयी है। सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। नवीन प्रवेश हेतु अभ्यर्थी इग्नू वेबसाइट पर उपलब्ध एड्मिसन पोर्टल ( https://ignouadmission.samarth.edu.in/ ) द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों हेतु प्रवेश आवेदन कर सकते हैं।  

विश्वविद्यालय द्वारा सत्र जनवरी 2022 के लिए पुनः पंजीकरण या रि-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है।  पुनः पंजीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर  2021 है।  पुनः पंजीकरण हेतु शिक्षार्थी विश्वविद्यालय के पुनः पंजीकरण पोर्टल ( https://onlinerr.ignou.ac.in/  ) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  जिन शिक्षार्थियों ने जनवरी 2021 सत्र में डिग्री कार्यक्रमों में एडमिशन लिया था उन शिक्षार्थियों को द्वितीय  वर्ष में पुनः पंजीकरण करने की सलाह दी जाती है।   

विदित हो कि इग्नू की दिसंबर 2021 की सत्रांत परीक्षायें इस बार 20 जनवरी 2022 से प्रारम्भ होकर 22  फ़रवरी 2022 तक संचालित होंगी।  इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए शिक्षार्थी 15 दिसंबर 2021 तक इग्नू के ऑनलाइन पोर्टल (https://exam.ignou.ac.in/ )  पर आवेदन कर सकते हैं। 
विश्वविद्यालय द्वारा  सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2021 के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल (प्रैक्टिकम) आदि जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021  से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है।

You cannot copy content of this page