भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नैनीताल जनपद के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षकों ने जनपद के समस्त रिटर्निंग आफिसरों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी – विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, निर्विघ्न एंव शंातिपूर्णक सम्पन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नैनीताल जनपद के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षकों कुन्दन यादव एंव प्रशान्त सिन्हा ने संयुक्त रूप से एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी एंव लेखा टीमों के प्रभारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक की।
वर्चुअल बैठक में जनपद के समस्त रिटनिंग आफिसरों ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एंव मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरसः पालन किया जा रहा है। इस दौरान व्यय प्रेक्षकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी निर्वाचन से जुडे टीमों से प्राप्त की साथ ही आश्वस्त किया की किसी भी प्रकार की निर्वाचन गतिविधियों में कठिनाई उत्पन्न होनेे पर वे उनके दूरभाष नम्बर पर अथवा स्वंय सम्पर्क कर समस्या का निदान कर सकते है। उन्होने कहा कि सर्विलान्स टीमों, फ्लाइंग स्कॉग तथा वीडियों विईग टीमों द्वारा प्रत्याशियों के आय व्यय पर पैनी नजर रखी जाये। उन्होने कहा कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त प्रत्याशियों द्वारा अपने अपराधिक कृत्य का तीन बार समाचार पत्रों में प्रकाशित किये जाने के निर्देश रिटनिंग आफिसर को दिये। उन्होने बताया कि निर्वाचन के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा समय-समय पर अपने खर्च का विवरण नोडल अधिकारी लेखा को प्रस्तुत किया जाना होगा। उन्होने बताया कि प्रत्याशियों को अधिकतम 40 लाख रूपये की धनराशि व्यय की जानी है। वर्चुअल बैठक में विभिन्न टीमों के प्रभारियों द्वारा व्यय प्रेक्षकों को अभी तक कि गई निर्वाचन गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान व्यय प्रेक्षकों द्वारा लेखा टीमों के प्रभारियों को आगाह किया कि वे प्रत्येक प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार सामग्री, जिसकी दरें जिला स्तर पर एंव विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं, केबल नेटवर्क, एफएम रेडियों एंव अन्य प्रचार संसाधनों हेतु निर्धारित की गई है,के अनुसार शैडों रजिस्टर में अकंन का भली-भंाति किया जा रहा है या नही इसका संज्ञान ले। वर्चुअल बैठक में नगर मजिस्टेªट/रिटनिंग आफिसर हल्द्वानी ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी/रिटनिंग आफिसर लालकुऑ मनीष कुमार,उपजिलाधिकारी नैनीताल/रिटनिंग आफिसर नैनीताल प्रतीक जैन, नोडल अधिकारी लेखा/ मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा सहित एसएसटी, वीएसटी, एफएसटी, वीवीटी एंव लेखा टीमों के प्रभारी उपस्थित रहें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page