76 वर्षों से ओखलकांडा के ग्राम सभा पतलोट मटेला पोखरी भद्ररेठा में किया जा रहा हैं रामलीला का मंचन
नैनीताल – जिले विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम सभा पतलोट मटेला पोखरी भद्ररेठा में विगत 76 वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है लव कुश कांड के साथ परायण के साथ रामलीला का समापन हुआ वही पांचवीं बार लव कुश कांड का मंचन हुआ जिसमें वाल्मीकि द्वारा लव कुश को शिक्षा दीक्षा दी गई लवणासुर का वध किया गया गांव की रामलीलाओं में ग्रामीणों द्वारा नाली से आटा चावल दाल अन्नदान दान भी किया जाता है जिससे अभिनय करने वाले पत्रों एवं बाहर से आए हुए मेहमानों को भोजन कराया जाता है पहले चीड़ के छिलके एवं मिट्टी तेल के गैस द्वारा रामलीला का मंचन होता था आज के दौर में तकनीकी से भी लैस हो चुकी है कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सिंह मटियाली संरक्षक आन सिंह मटियाली भुवन ढोलगई ग्राम प्रधान गिरीश पोखरिया वासुदेव जोशी रंजीत मटियाली मोतीराम पोखरिया जीवन जोशी वीरेंद्र सिंह मटियाली संदीप पर्गाई पंकज पोखरिया थानाध्यक्ष भुवन राणा आदि ग्रामीण मौजूद थे।